संसद में हंगामा जारी, JPC पर अड़ा विपक्ष, नहीं चली संसद

Webdunia
मंगलवार, 21 मार्च 2023 (11:14 IST)
नई दिल्ली। संसद में हंगामा, दिल्ली विधानसभा में पेश नहीं होगा बजट, अमृतपाल की तलाश जारी समेत इन खबरों पर मंगलवार को रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी...

-भारत के लोकतंत्र के बारे में लंदन में दिए गए बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग और कांग्रेस सहित कई अन्य विपक्षी दलों की ओर से अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए जेपीसी गठित करने में सरकार की विफलता के मुद्दे पर हुए हंगामे की वजह से मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही देर बाद अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
-सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। उन्होंने बताया कि नियम 267 के तहत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कराने को लेकर उन्हें 11 नोटिस मिले हैं।
-धनखड़ ने कहा कि उन्हें कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, रंजीत रंजन, कुमार केतकर, सैयद नासिर हुसैन, अमी याज्ञनिक, नीरज डांगी और जेबी मेथर हाशेम सहित कुछ अन्य सदस्यों से नियम 267 के तहत नोटिस मिले है।
-उन्होंने कहा कि इन नोटिस के जरिए, अडाणी समूह के खिलाफ लेखा धोखाधड़ी और शेयर बाजार में हेरफेर के आरोपों की जांच के लिए जेपीसी गठित करने में सरकार की विफलता पर चर्चा की मांग की गई है।
-अडाणी मामले में संसद में नहीं थमा हंगामा। जेपीसी पर अड़ा विपक्ष। वेल में पहुंचे विपक्षी सांसद, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित।
-भाजपा नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी को बताया राजनीति का मीर जाफर, माफी की मांग।
-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, भाजपा के लोग हमें देशभक्ति ना सिखाएं, माफी नहीं मांगेंगे राहुल गांधी।
-लंदन के बाद सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला, अमेरिका ने जताई नाराजगी
-पंजाब पुलिस को अभी की खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश जारी।
-दिल्ली बजट पर रोक से भड़की आम आदमी पार्टी।
-सीएम केजरीवाल का पीएम मोदी को पत्र... लिखा- देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया। 
 
आप हम दिल्ली वालों से क्यों नाराज हैं? कृपया दिल्ली का बजट मत रोकिए।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख