उन्होंने बताया कि बाद में दमकल की 2 और गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया जबकि 'कूलिंग अभियान' देर रात 1.30 बजे तक जारी रहा। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रात को कर्फ्यू लगे होने के बावजूद 200 से अधिक लोग घटनास्थल के पास एकत्रित हो गए जिसके बाद पुलिस और दमकलकर्मियों ने उन्हें तितर-बितर किया।
झुग्गी बस्ती के पास रहने वाली दीपिका ने बताया कि मुझे लगता है कि सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण आग लगी, क्योंकि मैंने रात करीब 9 बजकर 50 मिनट पर विस्फोट की आवाज सुनी थी। मैं बालकनी में आई लेकिन कुछ देख नहीं सकी। कुछ ही मिनट बाद मैंने आग की बड़ी लपटें उठती देखीं। (भाषा)