नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को बताया कि इस साल अप्रैल से जून के बीच देशभर में घरेलू हिंसा के 3,582 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2020 में इसी अवधि में दर्ज घरेलू हिंसा के मामलों की संख्या 3,748 थी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अप्रैल से जून के बीच कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर चरम पर थी और उस दौरान घरेलू हिंसा के 3,582 मामले दर्ज किए गए।