Bengaluru blast case : शहर के एक रेस्तरां (restaurant) में शुक्रवार को हुए कम तीव्रता वाले बम विस्फोट (bomb blast) के सिलसिले में पूछताछ के लिए 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बेंगलुरु में शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा (Central Crime Branch) के अधिकारी धारवाड़, हुब्बल्लि और बेंगलुरु से हिरासत में लिए गए 4 लोगों से विस्तार से पूछताछ कर रहे हैं। उधर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बेंगलुरु शहर आयुक्त बी. दयानंद ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को रामेश्वरम कैफे में हुए आईईडी विस्फोट के संबंध में जांच तेजी से जारी है। इस विस्फोट में 10 लोग घायल हुए हैं। दयानंद ने कहा कि कई दल अब तक मिले विभिन्न सुरागों पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मामले की संवेदनशीलता और सुरक्षा संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए मीडिया से अपील की जाती है कि वह अटकलें न लगाए और सहयोग करे। इस बीच पूरे राज्य में, खासकर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बेंगलुरु पुलिस ने शुक्रवार को हुए विस्फोट के संबंध में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
बेंगलुरु कैफे में विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क : बेंगलुरु के एक लोकप्रिय रेस्तरां में शुक्रवार को हुए विस्फोट के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। बेंगलुरु के एक लोकप्रिय रेस्तरां में शुक्रवार को कम तीव्रता का बम विस्फोट होने से कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे। घायलों में रेस्तरां कर्मचारी एवं ग्राहक शामिल हैं।
दिल्ली के बाजारों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश : अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुखों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों, खासकर दिल्ली के बाजारों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाजार संघों को सतर्क रहने और कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर स्थानीय पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया कि इन संघों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हों, वहीं एक अन्य अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अपने बम निरोधक दस्तों और बम का पता लगाने वाले दलों को सतर्क रहने को कहा है।
कर्नाटक पुलिस के अनुसार रेस्तरां में एक ग्राहक ने हाथ धोने की जगह के पास एक बैग छोड़ा था जिसमें टाइमर लगे आईईडी में विस्फोट हुआ। सूत्रों ने बताया कि बैग पकड़े संदिग्ध ने अपनी पहचान छिपाने के लिए टोपी और मास्क पहन रखा था।(भाषा)