पुलिस ने घर के पिछले हिस्से के गड्ढे में दफनाए गए चार लोगों के शव को बरामद किया है। मृतकों की शिनाख्त कनत कृष्णन (52), उसकी पत्नी सुलेखा (50), बेटी अर्षा (21), और बेटे अर्जुन (18) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि चारों शवों को एक के ऊपर एक रखा गया था।