live : आज खत्म होगा तीसरे चरण का चुनाव प्रचार, अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 5 मई 2024 (15:00 IST)
5 may updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में रोड शो करेंगे। लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के तहत 11 राज्यों में 93 सीटों पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। यहां 7 मई को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 4 जून को होगी पल पल की जानकारी...


02:59 PM, 5th May
मध्य प्रदेश की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे रविवार को भाजपा में शामिल हो गईं। वह मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाली तीसरी विधायक हैं।
 
सप्रे सागर जिले के राहतगढ़ में एक जनसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं। कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कई वादे किए थे लेकिन वह उन्हें पूरा नहीं कर पा रही थीं। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में विकास की धारा में शामिल हो गई हूं।

07:54 AM, 5th May
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इटावा में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे लखीमपुर खिरी जाएंगे। शाम को पीएम अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। वे राम नगरी में सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक रोड शो भी करेंगे।
 
क्या है अयोध्या में पीएम मोदी का कार्यक्रम : प्रधानमंत्री मोदी 5 मई को शाम 6:40 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से शाम 6:45 बजे सड़क मार्ग से चलकर 7 बजे राम जन्मभूमि पहुंचेंगे। शाम 7 से 7:15 बजे तक रामलला के दरबार में रहेंगे। यहां पर दर्शन-पूजन करने के बाद शाम 7:15 बजे से राम जन्मभूमि पथ के पास सुग्रीव किला से रोड शो शुरू करेंगे। यहां से लता मंगेशकर चौक तक की 2 किमी की दूरी एक घंटे में तय करेंगे। लता चौक पर रोड शो खत्म करने के बाद शाम 8:20 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

07:53 AM, 5th May
लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के तहत 11 राज्यों में 93 सीटों पर चुनाव प्रचार का आज शाम थम जाएगा। इस चरण के तहत 7 मई को होगा मतदान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश तो भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा छत्तीसगढ़ और ओडिशा के दौरे पर। गृहमंत्री अमित शाह आज तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में 4 चुनावी रैलियां करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पश्‍चिम बंगाल की मालदा दक्षिण सीट पर जनसभा करेंगे। राहुल गांधी की तेलंगाना में सभा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी