महाराष्ट्र में Corona के 686 नए मामले, 19 की मौत, हिमाचल में 125

सोमवार, 15 नवंबर 2021 (23:49 IST)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 686 नए मामले सामने आए जबकि 19 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित होने वाले और मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 66,24,986 और 1,40,602 हो गई है। हिमाचल प्रदेश में जहां 125 नए मामले आए हैं, वहीं दिल्ली में घटकर 16 रह गए हैं। 
 
एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में नवंबर की शुरुआत के बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 700 से कम है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 912 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिसके बाद राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढकर 64,68,791 हो गई है।
 
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 11,943 मामले उपचाराधीन हैं। राज्य के मुंबई में कोरोनावायरस के 184 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 225 रिकवरी और 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
 
हिमाचल में 125 केस : हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 125 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 99 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,113 है।
 
दिल्ली में 16 मामले : दिल्ली में घटते मामलों के बीच 16 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 27 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। हालांकि बीच में एक दिन जरूर संख्या 60 के आसपास पहुंच गई थी। राजधानी में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 337 है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी