मणिपुर हमले में कर्नल समेत 7 की मौत, पीएम मोदी बोले-देश कभी नहीं भूलेगा बलिदान

रविवार, 14 नवंबर 2021 (07:35 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमले में सैनिकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।
 
राष्‍ट्रपति कोविंद ने एक संदेश में कहा कि असम राइफल्स के काफिले पर हमला बेहद निंदनीय है जिसमें सैनिकों की शाहदत के साथ-साथ उनके परिजनों की मौत हुई है। इस कायराना हमले के कारण सभी तरह के आतंकवाद और उसके रूपों का खात्मा करने का हमारा संकल्प और अधिक मजबूत होता है। हम मृतकों के परिजनों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
 

The attack on the Assam Rifles convoy that led to martyrdom of our soldiers and family members in Manipur deserves unreserved condemnation. This cowardly act reaffirms our resolve to root out terror in all its forms and manifestations. We stand united with the bereaved families.

— President of India (@rashtrapatibhvn) November 13, 2021
मोदी ने अपने संदेश में कहा कि मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं उन सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं जो आज शहीद हुए हैं। उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
 

Strongly condemn the attack on the Assam Rifles convoy in Manipur. I pay homage to those soldiers and family members who have been martyred today. Their sacrifice will never be forgotten. My thoughts are with the bereaved families in this hour of sadness.

— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2021
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में चूड़ाचंदपुर जिले के सेहकेन गांव के पास शनिवार को घात लगाकर किए गए उग्रवादी हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, उनके परिवार के 2 सदस्य और 4 जवानों की मौत हो गई। हमले में 4 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी