- डांस बार में एरिया और ग्राहकों के बीच अब कोई दीवार नहीं होगी। महाराष्ट्र सरकार ने नियम तय किया था कि ग्राहक और डांसरों के बीच एक 3 फुट ऊंची दीवार बनाई जाए। इस दीवार की वजह से डांस तो देखा जा सकता था, मगर बार डांसर्स तक पहुंचा नहीं जा सकता था।
- ग्राहक बारबालाओं को टिप दे सकते हैं, मगर वे पैसे नहीं लुटा पाएंगे।
- शीर्ष अदालत ने कहा कि डांसर और मालिक के बीच वेतन फिक्स करना सही नहीं है। ये अधिकार सरकार का नहीं, बल्कि मालिक और डांसर के बीच का है।
- डांस बार में आर्केस्ट्रा पर कोई रोक नहीं।
- अदालत ने साफ कहा कि डांस बार में अश्लीलता नहीं होनी चाहिए।