Live : महाराष्ट्र में फिर फंसा पेंच, अब NCP को राज्यपाल का न्योता

Webdunia
सोमवार, 11 नवंबर 2019 (20:22 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार रात तक सत्ता का घमासान जारी है। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के शिवसेना को 2 दिन का और वक्त देने के इनकार करने से महाराष्ट्र में सरकार के गठन में नया पेंच फंस गया है। कांग्रेस ने शिवसेना को अपना अभी समर्थन नहीं दिया है। महाराष्ट्र में अभी भी स्थिति साफ नहीं हुई है। अब राज्यपाल के पास राष्ट्रपति शासन का विकल्प खुला है। वे विधानसभा भंग करने की सिफारिश भी कर सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो यहां दोबारा चुनाव होंगे। जानिए...महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम का पल-पल का अपडेट-

राज्यपाल ने NCP को बहुमत साबित करने का न्योता दिया
NCP महाराष्ट्र में 54 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है 
कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 44 सीटें जीती हैं
कांग्रेस और NCP दोनों को सरकार बनाने के लिए शिवसेना का समर्थन लेना ही पड़ेगा
शिवसेना के पास 56 सीटें हैं
बहुमत के लिए कुल 145 विधायक होने चाहिए 
कांग्रेस, NCP और शिवसेना को मिलाकर कुल 154 सीटें चाहिए
- महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनाने में पेंच फंसा 
- शिवसेना ने राज्यपाल को समर्थन देने की चिठ्ठी नहीं सौंपी
- राज्यपाल ने शिवसेना को नहीं दिया 48 घंटे का और समय 
- शिवसेना के नेताओं की 40 मिनट तक चर्चा चली 
- कांग्रेस की ओर से समर्थन देने की चिठ्‍ठी अटकी
- शिवसेना को सोमवार को रात 7.30 बजे तक सरकार बनाने का दावा पेश करना था 
- मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा, कांग्रेस ने अभी शिवसेना को समर्थन नहीं दिया
- सोनिया गांधी अभी शरद पवार से और चर्चा करेंगी 
 
-महाराष्ट्र में बनेगा शिवसेना का मुख्‍यमंत्री। शरद पवार की पार्टी एनसीपी और कांग्रेस ने किया समर्थन। सरकार में शामिल होने का फैसला कांग्रेस बाद में करेगी। 
-उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी को फोन कर मनाने की कोशिश। सोनिया ने कहा- विधायकों से बात करने दीजिए। 
-खबर है कि NCP शिवसेना के साथ सरकार बनाने को तैयार है, जबकि कांग्रेस के जवाब का अभी भी इंतजार है। संभवत: एनसीपी की बैठक में सरकार में शामिल का फैसला किया गया है।
-इतना ही नहीं शिवसेना को सरकार बनाने के लिए राज्यपाल की तरफ से न्योता भी मिल चुका है। हालांकि अभी से यह आशंकाएं उठने लगी हैं कि विपरीत ध्रुवों वाली विचारधारा वाले दलों की यह सरकार आखिर कब तक चलेगी। 
 
- बीजेपी कोर कमेटी बैठक खत्म, शाम 5 बजे फिर होगी बैठक।
- फिर होगी एनसीपी की बैठक।
- शरद पवार-उद्धव ठाकरे की बैठक खत्म।
- सूत्रों के अनुसार शिवसेना को बाहर से समर्थन दे सकती है कांग्रेस। जयपुर से दिल्ली आ रहे हैं विधायक। सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात।
- अरविंद सांवत ने दिया इस्तीफा। मोदी सरकार में भारी उद्योग मंत्री थे सावंत।
- एनसीपी की बैठक खत्म, शरद पवार से मिलने पहुंचे उद्धव ठाकरे।
- शिवसेना के भाजपा से अलग होने के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान- वो जाने भाई इसमें हमको क्या मतलब है?


- जयपुर से स्पेशल विमान से दोपहर 3 बजे मुंबई लौटेंगे कांग्रेस विधायक।
- सोनिया गांधी के घर कांग्रेस की बैठक खत्म।
- महाराष्‍ट्र में बदलते सियासी समीकरण पर संजय निरुपम का बयान, जल्‍द चुनाव के लिए रहें तैयार।
- सोनिया गांधी के घर कोर कमेटी की बैठक चल रही है, जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हैं।
- सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल कांग्रेस विधायकों को मैनेज करने के लिए जयपुर जाएंगे।
- खबरों के मुताबिक कांग्रेस के 44 में 37 विधायक इस बात पर सहमत बताए जा रहे हैं कि शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने के पक्ष में हैं।
- संजय राउत उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे।
- कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा- अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
- प्रफुल्ल पटेल ने कोर बैठक से पहले कहा, महाराष्ट्र में रोज कुछ बदल रहा है। टीवी में अटकलें लग रही हैं। सरकार पर बोलना जल्दबाजी। सरकार पर फैसला लेना आसान नहीं। 
-  एनसीपी की सुप्रिया सुले ने कहा- बैठक से पहले कम बोलना चाहिए।
 
- संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- बीजेपी ने अहंकार दिखाया। 
- सोनिया गांधी ने भी महाराष्ट्र को लेकर कोर कमेटी की बैठक बुलाई है।
- एनसीपी ने भी कोर कमेटी की बैठक बुलाई।  
- शिवसेना ने विधायकों से राज्यपाल को सौंपी जाने वाली चिट्ठी पर करवाए हस्ताक्षर।
- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात की।
- महाराष्ट्र में बीजेपी ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई। देवेन्द्र फडणवीस के घर यह बैठक होगी।
- राउत ने कहा- विपक्ष में बैठना जनता के जनादेश का अपमान।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख