मोबाइल नंबर पर UIDAI का खुलासा, हमने किसी को नहीं कहा

Webdunia
शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (18:45 IST)
नई दिल्ली। मोबाइल पर आधार का कथित तौर पर हेल्पलाइन नंबर दिखने की रिपोर्ट्‍स के बीच यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने स्पष्ट किया है कि उसने किसी भी कंपनी को अपना हेल्पलाइन कॉन्टेक्ट लिस्ट में नंबर फीड करने को नहीं कहा है। 
 
पुराना है नंबर :  UIDAI ने ट्‍वीट कर बताया है कि जो नंबर लोगों के मोबाइल में सेव हुआ है, वह 1800-300-1947 है। यह हेल्पलाइन नंबर पुराना है और वैध भी नहीं है। यह लोगों के बीच असमंजस पैदा करने के लिए किया गया काम है।
 
UIDAI के मुताबिक जो नंबर लोगों के फोन में कथिर तौर पर सेव है, वह पिछले 2 साल से वैध नहीं है, जबकि नया टोल फ्री नंबर 1947 है। आधार अथॉरिटी का कहना है कि उसने किसी भी टेलीकॉम कंपनियों को इस बारे में नहीं कहा है। 
उल्लेखनीय है कि इस तरह की खबरें आई थीं कि मोबाइल फोन पर UIDAI का हेल्पलाइन नंबर दिख रहा है। हमने जब इस संबंध में कुछ अलग अलग टेलीफोन कंपनियों के मोबाइल फोन देखे तो उनमें किसी तरह का हेल्पलाइन नंबर नहीं दिखाई दिया। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख