Latest News Today Live Updates in Hindi: महाराष्ट्र के परभणी में आंबेडकर के अपमान पर बुधवार को भड़की हिंसा। कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पल पल की जानकारी...
11:53 PM, 11th Dec
दुनियाभर में मेटा का सर्वर डाउन होने से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा। बुधवार रात 11 बजे के करीब यूजर्स ने मेटा प्लेटफॉर्म्स के आउटेज को लेकर शिकायतें करनी शुरू कीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मेटा प्लेटफॉर्म्स के आउटेज को लेकर मीम की बाढ़ सी आ गई।
11:45 PM, 11th Dec
पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का खनौरी सीमा पर आमरण अनशन बुधवार को 16वें दिन भी जारी रहा। डल्लेवाल फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी सहित किसानों की मांगों को स्वीकार करने के वास्ते केंद्र पर दबाव बनाने के लिए अनशन पर हैं।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने एक बयान में कहा कि डल्लेवाल का वजन 12 किलो से अधिक कम हो गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। किसानों ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू तथा खनौरी सीमा पर जारी अपने आंदोलन की सफलता तथा डल्लेवाल के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बैनर तले किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी में डेरा डाले हुए हैं।
प्रदर्शनकारी किसानों ने डल्लेवाल को प्रदर्शन स्थल से हटाने से अधिकारियों को रोकने के लिए उनके चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने डल्लेवाल के समर्थन में लोगों से गुरुवार को रात्रिभोज न करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से 13 दिसंबर को भाजपा नीत केंद्र सरकार का पुतला फूकंने की भी अपील की।
इस बीच, तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र से किसानों के साथ बातचीत शुरू करने को कहा।
उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “डल्लेवाल जी किसानों की वास्तविक मांगों के समर्थन में पिछले दो सप्ताह से भूख हड़ताल पर हैं। मुझे पता चला है कि उनका स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन बिगड़ रहा है। हम इसे लेकर चिंतित हैं। डल्लेवाल एक वरिष्ठ नेता हैं और उनका जीवन हमारे लिए महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने कहा कि केंद्र को पंजाब सरकार के माध्यम से किसानों से बातचीत करनी चाहिए और उनकी जायज मांगों को स्वीकार करना चाहिए। इस बीच, किसानों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करने की इच्छा दोहराई।
पटियाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, बातचीत ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। मैं किसानों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि वे चर्चा के लिए आगे आएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हमेशा पंजाब के किसानों की चिंता रही है और उन्होंने पहले ही एमएसपी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी लागू कर दी है। बिट्टू ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता व्यक्त की।
पंजाब के मंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश इकाई के प्रमुख अमन अरोड़ा ने केंद्र से किसान आंदोलन को समझने और उनके मुद्दों को हल करने के लिए प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करने का आग्रह किया।
बिट्टू के बयान को लेकर एक सवाल के जवाब में अरोड़ा ने कहा, अगर आप उनके (बिट्टू) पिछले बयानों को देखें तो यह बिल्कुल ही विपरीत है। कभी वह किसानों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं और कभी कहते हैं कि वह उनके साथ हैं। अरोड़ा कहा, उन्हें (बिट्टू को) किसानों को अपने वाहन में ले जाना चाहिए तथा उनके और प्रधानमंत्री के बीच बैठक की व्यवस्था करनी चाहिए। सिर्फ बयानबाजी से कुछ नहीं होगा।
10:55 PM, 11th Dec
महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे।
04:05 PM, 11th Dec
कड़ाके की ठंड के चलते भोपाल में स्कूलों के समय में हुआ परिवर्तन। सुबह 9 बजे से पहले स्कूलो का नहीं होगा संचालन। कलेक्टर ने निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए। भोपाल में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के नीचे पहुंचा।
02:19 PM, 11th Dec
महाराष्ट्र के परभणी में आंबेडकर के अपमान पर बुधवार को भड़की हिंसा। कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए छोड़े आंसू गैस के गोले। पुलिस ने आंबेडकर की प्रतिमा पर पत्थर फेंकने के आरोप में सोपान दत्ताराव पवार को किया गिरफ्तार। परभणी में आंबेडकर के अपमान के विरोध में हिंगोली में प्रदर्शन। आरोपी ने मंगलवार को आंबेडकर की प्रतिमा पर पत्थर फेकें थे। उस पर प्रतिमा के पास रखी संविधान प्रति को फाड़ने का भी आरोप।
12:37 PM, 11th Dec
-लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सोरोस मुद्दे पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों और भाजपा के सदस्यों की नोकझोंक और दोनों पक्षों के शोर-शराबे के बीच कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे अपराह्न दो बजे तक स्थगित।
-केरल के कोल्लम जिले में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के घर पर हुई चोरी के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया।
-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के बहाने अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण करने और उनसे जबरन वसूली करने को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
12:14 PM, 11th Dec
बांग्लादेश में खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी का प्रदर्शन, अगरतला की ओर किया मार्च। भारत ने सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा।
12:06 PM, 11th Dec
राज्यसभा में अविस्वास प्रस्ताव पर सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा, 2 दिन से कांग्रेस मुद्दे को भटका रही है। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस और सोरोस में क्या रिश्ता है? राज्यसभा एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित।
11:10 AM, 11th Dec
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जारी। राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, सभापति के खिलाफ नोटिस शर्मनाक। विपक्ष सभापति का सम्मान नहीं करता।
09:57 AM, 11th Dec
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन। आम आदमी पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। इससे पहले मीडिया खबरों में कहा गया था कि दोनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।
08:17 AM, 11th Dec
भारत ने सीरिया में विद्रोही बलों द्वारा बशर अल असद की सरकार को अपदस्थ किए जाने के 2 दिन बाद मंगलवार को वहां से 75 भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला। सभी लोगों को सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंचाया गया। यहां से वे जल्द ही भारत लौट आएंगे। ALSO READ: भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, लेबनान के रास्ते होगी वापसी