LIVE : हरिद्वार में गंगा जल के लिए कावड़ियों की भीड़, केसरिया मय हुआ माहौल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (11:36 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : सावन माह के पहले दिन देशभर के शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। 'बम बम भोले' और 'हर हर महादेव' से गूंजे मंदिर। कावड़ यात्रा के लिए भी दिखा लोगों में उत्साह। पल पल की जानकारी...  

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एलान, कनाडा पर लगेगा 35 फीसदी टैरिफ। 1 अगस्त से लागू होगा नया टैरिफ।

-आज से शुरू हुआ सावन। शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। कावड़ यात्राएं भी शुरू हुई।
-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सावन माह के प्रथम दिन गोरखनाथ मंदिर में हवन और पूजा किया।
-बनारस स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में 9 अगस्त तक वीआईपी दर्शन पर रोक।
-मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर कांवड़ को मामूली टक्कर लगने से नाराज कावंड़ियों ने एक व्यक्ति की पिटाई की और उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने हस्तक्षेप करके व्यक्ति को बचाया।

गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बने पुल के ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। दो व्यक्ति अब भी लापता।

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के 38 वर्षीय एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। 

सावन माह की शुरुआत के साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को कांवड़ यात्रा भी आरंभ हो गई। पहले दिन ही हजारों की संख्या में कांवड़िए गंगा जल भरने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। हर की पैड़ी सहित हरिद्वार के विभिन्न घाटों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में कांवड़िए स्नान करते और गंगा जल भरते दिखे। इससे वहां का नजारा केसरिया रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है।
 
करीब एक पखवाड़े तक चलने वाली इस यात्रा में हर साल देश के विभिन्न राज्यों से कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल भरकर ले जाते हैं और उससे शिवरात्रि के अवसर पर अपने गांवों और घरों के शिवालयों में भगवान शिव का अभिषेक करते हैं।

हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी बेटी एवं टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पिता दीपक यादव को यहां की एक अदालत ने शुक्रवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी