जो करेगा जाट की बात, उसको कस के मारूंगा लात: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर जातिगत राजनीति को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी व्यक्ति की महानता उसके गुणों से निर्धारित होती है, न कि जाति, धर्म या जेंडर से। गडकरी ने कहा कि वे इस सिद्धांत पर समझौता नहीं करेंगे, भले ही इससे उन्हें चुनावों में नुकसान हो। उन्होंने बताया कि एक बार एक सभा में कहा था कि जो करेगा जाट की बात, उसको कस के मारूंगा लात। नागपुर में सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब डॉ. अब्दुल कलाम परमाणु वैज्ञानिक बने, तो उन्होंने इतनी उपलब्धियां हासिल कीं कि उनका नाम दुनिया भर में हर किसी तक पहुंच गया। मेरा मानना है कि कोई व्यक्ति जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा या जेंडर से महान नहीं बनता, बल्कि गुणों से महान बनता है। इसलिए हम जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा या जेंडर के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे।