-पुलिस ने सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे से आरोपी शरीफुल की टोपी बरामद की है। टोपी पर बाल भी लगे हुए थे। उन्हें डीएनए जांच के लिए एफएसएल के पास भेजा गया है। गौरतलब है कि सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को हमला हुआ था। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है, जिसे कोर्ट ने पांच दिन के लिए रिमांड पर भेजा है।