LIVE: बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, बालाजी मंदिर में की पूजा अर्चना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (15:08 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम स्थित बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर समस्त देशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने बागेश्वर धाम मेडिकल और सांइस रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखी। पल पल की जानकारी...  


03:20 PM, 23rd Feb
पीएम मोदी ने कहा, बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार, वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है और इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। अभी मैंने यहां श्री बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है। ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा तैयार होगी।
 
उन्होंने कहा कि आज कल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है, लोगों को तोड़ने में जुटा है और बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है।

02:48 PM, 23rd Feb
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि पाकिस्तान ने चोटिल सलामी बल्लेबाज फखर जमां के स्थान पर इमाम उल हक को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

01:44 PM, 23rd Feb
आम आदमी पार्टी का बड़ा फैसला, पूर्व मुख्‍यमंत्री आतिशी होंगी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष। 

11:35 AM, 23rd Feb
प्रधानमंत्री ने मन की बात में कहा कि एक फीट और हेल्थी नेशन बनने के लिए हमें मोटापा की समस्या से निपटना ही होगा। एक स्टडी के मुताबिक, आज हर 8 में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है। बीते वर्षों में मोटापे के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुणा बढ़ गई है।
 
इसलिए, आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10% कम तेल उपयोग करेंगे। आप तय कर सकते हैं कि जो तेल खाने के लिए खरीदा जाता है, खरीदते समय ही अब 10% कम ही खरीदेंगे। ये मोटापा कम करने की दिशा में एक अहम कदम होगा।
 

11:22 AM, 23rd Feb
8 मार्च को नारी शक्ति को नमन करने का दिन। देश की मातृ-शक्ति ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम और संविधान के निर्माण में भी बड़ी भूमिका निभाई है। इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूं, जो हमारी नारी-शक्ति को समर्पित होगी। इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे एक्स, इंस्टाग्राम के अकाउंट्स देश की कुछ inspiring women को, एक दिन के लिए सौंपने जा रहा हूं। 8 मार्च को, वो अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों के साथ साझा करेंगी।

11:11 AM, 23rd Feb
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा, चैंपियंस ट्राफी चल रही है। देश में हर तरफ क्रिकेट का माहौल।
-पिछले महीने देश इसरो के 100वें रॉकेट की लांचिंग का साक्षी बना है। यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे स्पेस साइंस में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है।
-एक और क्षेत्र है, जिसमें भारत तेजी से अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। ये क्षेत्र है AI यानि Artificial Intelligence। हाल ही में, मैं AI के एक बड़े सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस गया था। वहां दुनिया ने इस सेक्टर में भारत की प्रगति की खूब सराहना की।
-आने वाले कुछ ही दिनों में हम नेशनल साइंस डे मनाने जा रहे हैं। हमारे बच्चों का, युवाओं का साइंस में इंटरेस्ट और पेशन होना बहुत मायने रखता है। इसे लेकर मेरे पास एक आइडिया है, जिसे आप 'One Day as a Scientist' कह सकते हैं, यानि, आप अपना एक दिन एक साइंटिस्ट के रूप में, एक वैज्ञानिक के रूप में बिताकर देखें।

10:34 AM, 23rd Feb
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने के कारण उसमें फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने से आठ लोग अंदर फंस गए हैं जिनमें से चार झारखंड के निवासी हैं।
 

09:47 AM, 23rd Feb
प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली देहात क्षेत्र में परिवार के साथ महाकुंभ से अयोध्या जा रहे एक वृद्ध श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत हो गई। 

07:47 AM, 23rd Feb
चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान का हाई प्रोफाइल मुकाबला। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। ALSO READ: IND vs PAK : 2017 फाइनल का बदला लेने के लिए तैयार इंडिया, रिजवान के पट्ठों में भी भरा खूब जोश

07:46 AM, 23rd Feb
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। 
-पीएम मोदी आज से मध्यप्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर है। रविवार को बुंदेलखंड क्षेत्र के छतरपुर पहुंचेंगे और दोपहर करीब दो बजे बागेश्वर धाम के एक ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे 218 करोड़ रुपए की लागत वाले चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास करेंगे। वे भोपाल में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री भाजपा नेताओं से बातचीत भी करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख