पीएम मोदी को 'डिवाइडर इन चीफ' बताने वाले आतिश अली तासिर का OCI कार्ड रद्द

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (08:38 IST)
भारत सरकार ने पीएम मोदी को अपने लेख में 'डिवाइडर इन चीफ' बताने वाले लेखक और पत्रकार आतिश अली तासिर का OCI कार्ड रद्द कर दिया है। ब्रिटेन में जन्में लेखक आतिश अली तासीर पर पिता के पाकिस्तानी मूल के होने की जानकारी छुपाने का आरोप है।
 
गृह मंत्रालय का कहना है कि वो इसकी योग्यता पूरी नहीं करते हैं। लेकिन, आतीश अली तासीर का कहना है कि उन्हें अपना जवाब देने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया। ओसीआई कार्ड भारतीय मूल के विदेशी लोगों को भारत आने, यहां रहने और काम करने का अधिकार देता। हालांकि, इस कार्ड पर देश में आए लोगों को वोट देने का अधिकार नहीं होता। 
 
आतिश के पिता सलमान तासीर पाकिस्तान के उदारवादी नेता थे। तासीर की मां भारत की जानी-मानी पत्रकार तवलीन सिंह हैं। आतिश अली ने पीआईओ आवेदन करते समय ये बात छिपाई कि उनके पिता पाकिस्तानी मूल के थे। तासीर को उनके पीआईओ/ओसीआई कार्ड के संबंध में जवाब/आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया लेकिन वो ऐसा करने में असफल रहे।
 
गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि आतिश अली तासीर नागरिकता अधिनियम, 1955 के अनुसार ओसीआई कार्ड प्राप्त करने के लिए आयोग्य हो जाते हैं। उन्होंने बुनियादी ज़रूरी बातों और छिपी हुई जानकारियों को लेकर स्पष्ट रूप से अनुपालन नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पहले तासीर ने टाइम मैगजीन के 20 मई 2019 वाले अंतरराष्ट्रीय संस्करण के कवर पेज पर छपे उस लेख के शीर्षक में नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ 'India's Divider In Chief' लिखा गया था। इस लेख पर भारत में काफ़ी विवाद भी हुआ था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी