A historic visit begins as HH Shk Khaled bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan, Crown Prince of Abu Dhabi arrives in . Shk Khaled was received by Hon. @CimGOI @PiyushGoyal followed by a ceremonial welcome. @MEAIndia @IndianDiplomacy pic.twitter.com/IyizxHYBb3
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) September 8, 2024 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >पीएम मोदी होगी मुलाकात : क्राउन प्रिंस सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर कई अहम मुद्दों चर्चा भी होगी। क्राउन प्रिंस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। क्राउन प्रिंस महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पर भी जाएंगे। क्राउन प्रिंस के साथ यूएई सरकार के कई मंत्री और बिजनेस डेलिगेशन भी भारत आया है। भारत और यूएई के संबंध ऐतिहासिक रूप से काफी बढ़िया रहे हैं। हाल के सालों में भारत और यूएई के बीच में राजनैतिक व्यापार, निवेश कनेक्टिविटी, ऊर्जा प्रौद्योगिक शिक्षा और संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी पहले से और गहरी हुई है।