भारतीय संसद में एडोल्फ हिटलर

गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (18:26 IST)
नई दिल्ली। संसद परिसर में तेलुगू देशम पार्टी के सांसद नरामल्ली शिवाप्रसाद ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। शिवा गुरुवार को जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर की ड्रेस पहनकर लोकसभा पहुंच गए। 
 
तेदेपा सांसद शिवा आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब इन सांसद महोदय ने स्वांग रचा हो। इससे पहले भी वे नारद मुनि और स्कूल छात्र की वेशभूषा में भी संसद पहुंच चुके हैं। 
 
हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने इनकी ड्रेस पर जमकर चुटकियां लीं। एक व्यक्ति ने लिखा कि एक से एक भरे पड़े हैं हमारे तेज प्रताप भैया का फॉलोवर। किसी ने सलाह दी कि अगली बार आंध्र की जनता इस तरह के लोगों को नहीं चुने। 
 
एक व्यक्ति ने लिखा कि टीडीपी ने अगर लगन से काम किया होता तो आज नाटक करने की नौबत नहीं आती। किसी ने कहा कि इसको कॉमेडियन का रोल दे दो भाई तो किसी ने फिल्मों में काम करने की सलाह दे दी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी