नई दिल्ली। सेना में भर्ती की अग्रिपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पिछले 4 दिनों से जारी है। युवाओं के इस आंदोलन में राजनीतिक पार्टियों की भी एंट्री हो गई। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर उन पर करारा हमला किया। वीडियो में राहुल कहते दिखाई दे रहे हैं कि हिंदुस्तान में आग लगेगी।
अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि हिंदुस्तान में आग लगेगी… राहुल गांधी ने कांग्रेस के चिंतन शिविर से देश को चेतावनी दी थी, लंदन में इसी बात को दोहराया। यूपी में पुलिस ने सेना में भर्ती होने वाले नौजवान बन कर तोड़ फोड़ करने वाले जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें कई कांग्रेस के नेता है। आग लगाई जा रही है।