नहीं हुआ ट्रेन का टिकट कन्फर्म तो मिलेगा हवाई सफर का मजा

सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (15:40 IST)
नई दिल्ली। पिछले वर्ष जब राजधानी के एसी प्रथम श्रेणी और सेकंड एसी का टिकेट कन्फर्म नहीं होता था तो एयर इंडिया के ऑफर अनुसार ट्रेन के टिकट के किराए के बराबर वाली श्रेणी में यात्रियों को हवाई सफ़र करवाया जाता था। ये ऑफर 26 जून से 30 सितंबर 2016 के बीच चला था और अब रेलवे बोर्ड इसे पुनः शुरू करने की कोशिश कर रहा है।
 
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन बनने के बाद अश्विनी लोहानी ने इस ऑफर को दोबारा लाने की कोशिश शुरू कर दी है। पिछले साल राजधानी के वेटिंग यात्रियों को सरकारी विमान कंपनी द्वारा सीमित समय के लिए यह सुविधा दी थी।
 
गौरतलब है कि 21 राजधानी एक्सप्रेस चलती हैं। इनमें प्रतिदिन करीब बीस हजार यात्री सफर करते हैं। एयर इंडिया का कहना है कि हजारों यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिलती है, इसलिए एयरलाइन इस कमी को पूरा करेगी। इस सुविधा से यात्री न केवल राजधानी के किराए में बल्कि कहीं कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी