नई दिल्ली। बारिश के बाद भी दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। प्रदूषण का स्तर 'गंभीर श्रेणी' में बना हुआ है। रविवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में प्रदूषण का स्तर दिल्ली-एनसीआर में 600 पार हो चुका है। भारत और बांग्लादेश के बीच आज दिल्ली में खेले जाने वाले T-20 मैच पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 0-50 तक का AQI 'अच्छा' माना जाता है। 51-100 तक 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-400 'बहुत खराब' और इससे ऊपर गंभीर श्रेणी में आता है। 500 के ऊपर AQI गंभीर और आपतकाल स्थिति के लिए होता है।
क्या मास्क पहनकर मैच खेलेंगे खिलाड़ी : आज दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी 20 मैच खेला जाएगा। मैच से पहले कई खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर प्रैक्टिस की थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि प्रदूषण की वजह से क्या खिलाड़ी मास्क पहनकर मैच खेलते दिखाई देंगे। मैच को रद्द भी किया जा सकता हैैै।