वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई महाराष्ट्र में दुर्घटनाग्रस्त
बुधवार, 27 जून 2018 (12:11 IST)
मुंबई। भारतीय वायुसेना का विमान सुखोई 30 एमकेआई बुधवार को महाराष्ट्र के नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान के दोनों ही पायलट सुरक्षित हैं।
दुर्घटना दोपहर 11.05 बजे के लगभग नासिक से 25 किलोमीटर दूर पिंपलगांव के पास वावी तुशी गांव में हुई। पिंपलगांव पुलिस के मुताबिक उसे 11.15 बजे हादसे की सूचना मिली।
रूस निर्मित इस विमान का निर्माण भारत में ही हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. द्वारा किया जा रहा है। विमान ने एचएएल की हवाई पट्टी से ही उड़ान भरी थी।
उल्लेखनीय है कि इसी महीने गुजरात में कच्छ जिले के मुंद्रा में भी लड़ाकू जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।