PM मोदी की बधाई पर बोले राष्ट्रपति ट्रंप- शुक्रिया मेरे दोस्त, अमेरिका भारत से प्यार करता है

Webdunia
रविवार, 5 जुलाई 2020 (07:06 IST)
नई दिल्ली। अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह लिखा कि अमेरिका भारत से प्यार करता है। पीएम मोदी की शुभकामनाओं के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि शुक्रिया, मेरे दोस्त, अमेरिका भारत से प्यार करता है।
 
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वहां के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर हम स्वतंत्रता और मानव उद्यम को महत्व देते हैं और इन्हीं मूल्यों को लेकर यह दिन मनाया जाता है। आगे उन्होंने लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हम स्वतंत्रता और मानव उद्यम को महत्व देते हैं और इन्हीं मूल्यों को लेकर यह दिन मनाया जाता है। (फाइल फोटो)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख