उल्लेखनीय है कि भीमा-कोरेगांव मामले में पांच एक्टिविस्टों को नक्सल कनेक्शन के आरोप में नजरबंद किए जाने के बाद राहुल ने कटाक्ष किया था कि भारत में केवल एक ही एनजीओ के लिए जगह है और वह आरएसएस है। उन्होंने कहा था कि सभी NGO को बंद कर दो। एक्टिविस्टों को जेल में डाल दो, जो शिकायत करे उसे शूट कर दो।
शीर्ष अदालत के फैसले के बाद अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि मूर्खता के लिए एक ही जगह है और वह कांग्रेस है। शाह ने भारत के टुकड़े टुकड़े गैंग, माओवाद, फर्जी एक्टिविस्ट और भ्रष्ट तत्वों को लेकर भी राहुल पर कटाक्ष किया।