अमित शाह ने कहा, विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा

सुरेश एस डुग्गर

शनिवार, 7 सितम्बर 2024 (18:01 IST)
Amit Shah gave this assurance regarding Jammu Kashmir : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को विधानसभा चुनावों के बाद जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज और संविधान के तहत यह पहला चुनाव है।
 
उन्होंने कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस गठबंधन पर ‘पुरानी व्यवस्था’ को पुनर्जीवित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार आतंकवाद और स्वायत्तता को पुनर्जीवित नहीं होने देगी और भाजपा सरकार द्वारा आरक्षण दिए गए गुज्जर, पहाड़ी, बकरवाल और दलितों सहित किसी भी समुदाय के साथ अन्याय नहीं होने देगी।
ALSO READ: बम और बातचीत साथ नहीं चल सकते, जम्मू में अमित शाह ने कहा
शाह 18 सितंबर से शुरू होने वाले तीन चरणों के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के चुनाव अभियान को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय दौरे पर जम्मू में हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला पर तीखा हमला करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा कि राहुल और उमर को उन्हें बताना चाहिए कि वे जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा कैसे वापस ला सकते हैं।
 
शाह ने जम्मू में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की खचाखच भरी रैली को संबोधित करते हुए मंच से गरजते हुए कहा कि मैं यह समझने में विफल हूं कि ये लोग किस तरह की राजनीति कर रहे हैं। वे लोगों से कह रहे हैं कि वे जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस लाएंगे, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कैसे?
ALSO READ: अमित शाह बोले, जम्मू कश्मीर आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में हुआ तब्दील
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि जब तक जम्मू कश्मीर में शांति स्थाई नहीं हो जाती, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती और विधानसभा चुनावों के बाद उचित समय पर राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। नेशनल कॉन्‍फ्रेंस ने अपने घोषणा पत्र में पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत की है। उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट कर दूं कि जब तक जम्मू कश्मीर में शांति स्थाई नहीं हो जाती, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती। शाह ने जम्मू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत की।
 
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को गुज्जर-बकरवाल और दलित आरक्षण पर चुनौती देते हुए कहा कि कोई भी शक्ति इस आरक्षण को छू नहीं सकती। उन्होंने कहा कि शायद राहुल बाबा और उमर मेरे 5 अगस्त, 2019 के भाषण से अनभिज्ञ हैं, जिसमें मैंने स्पष्ट किया था कि चुनाव के बाद उचित समय पर जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।
ALSO READ: जम्मू कश्मीर में नशीली दवाओं का कहर खतरनाक स्तर पर, राजनीतिक दलों के लिए यह मुद्दा नहीं
राहुल और उमर पर तीखे हमले में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि वे राज्य का दर्जा कैसे वापस ला सकते हैं। क्या वे स्पष्ट कर सकते हैं? यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है जो जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दे सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी