केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा कि गैर-सरकारी संगठनों, बाजार संघों, स्वयं सहायता समूहों, धार्मिक समूहों, व्यापार निकायों और निजी क्षेत्र की कंपनियों ने 22,000 से अधिक बाजार क्षेत्रों, 10,000 जल निकायों, 7,000 बस स्टैंड/टोल प्लाजा, 1,000 गौशालाओं, 300 चिड़ियाघरों और वन्यजीव क्षेत्रों तथा ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर स्वेच्छा से 'श्रमदान' किया।Participating in Swachhata Abhiyan under #SwachhataHiSeva campaign in New Delhi. https://t.co/CWGbu3XFi8
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 1, 2023
श्रमदान में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा कि हमने देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है। यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन हम इसे करेंगे। भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी नई दिल्ली में स्वच्छता गतिविधि के लिए स्वेच्छा से शामिल हुए।Amit Shah, Nadda take part in PM Modi's Swachhta Hi Sewa campaign
— ANI Digital (@ani_digital) October 1, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/kZJR8KzyED#PMModi #AmitShah #JPNadda #SwachhataHiSeva pic.twitter.com/FpSyqUc1RP