रोहिंग्या मामले में कांग्रेस पर निशाना : टीवी चैनल आजतक के कार्यक्रम में शाह ने रोहिंग्या शरणार्थियों के मुद्दे पर स्पष्ट कहा कि यह मानवाधिकार का मुद्दा नहीं है, यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। हम बहुत भुगत चुके हैं। सीमा पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने कहा कि हम रोहिंग्याओं को म्यांमार की सीमा में ही कपड़े, भोजन, दवाइयां आदि अन्य सुविधाएं देने को तैयार हैं।