क्‍या अरविंद कोई Most wanted आतंकवादी हैं? ED पर भड़कीं सुनीता केजरीवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 21 जून 2024 (13:32 IST)
arvind kejriwal news in hindi: सुनीता केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल की जमानत का आदेश अपलोड होने से पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) हाईकोर्ट पहुंच गया, वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वह कोई आंतकवादी हों।

ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल की जमानत को अदालत में चुनौती देने पर सुनीता केजरीवाल ने कहा कि तानाशाही की सारी हदें पार हो चुकी है। हम आशा करते हैं कि उच्च न्यायालय इंसाफ करेगा।

सुनीता केजरीवाल ने जेल से मिला मुख्यमंत्री केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य दिल्ली को पानी नहीं दे रहे हैं। क्या यह समय इस मुद्दे पर राजनीति करने का है? उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगी, मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

इससे पहले संजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मोदी सरकार की गुंडागर्दी देखिए अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश ही नहीं आया। आदेश की कॉपी भी नहीं मिली तो मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुंच गई? क्या हो रहा है इस देश में? न्याय व्यवस्था का मजाक क्यों बना रहे हो मोदी जी? पूरा देश आपको देख रहा है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को ही आबकारी मामले में केजरीवाल को 1 लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी थी। उन्हें आज ही जेल से रिहा किया जाना था।

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय से शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया।

ईडी का प्रतिनिधित्व करने वाले एएसजी एसवी राजू ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि ट्रायल कोर्ट का आदेश अभी तक अपलोड नहीं किया गया है और शर्तें अज्ञात हैं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी को केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध करने का पूरा मौका नहीं दिया गया है। एएसजी एसवी राजू ने हाईकोर्ट से आग्रह किया कि आदेश पर रोक लगाई जाए और मामले की जल्द से जल्द सुनवाई की जाए।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख