उन्होंने कहा कि इन 11 वर्षों में हमें सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया है। सभी जांच एजेंसियां ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस, हमारे पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई हैं। हमारे खिलाफ 250 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन गलत तरीके से कमाई का एक भी पैसा नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि यह दिन भले ही खुशी का हो, लेकिन फिर भी वह दुखी हैं, क्योंकि उन्हें सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन की याद आ रही है।
उन्होंने कहा कि यह अभी तक का पहला स्थापना दिवस है, जब वे (सिसोदिया, सिंह और जैन) हमारे साथ नहीं हैं। उनके खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए गए, लेकिन वे टूटे नहीं। उनके परिवार भी दृढता से खड़े हैं। भाजपा विपक्षी नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर उन्हें तोड़ना चाहती है, लेकिन हमें हमारे उन नेताओं पर गर्व है, जो झुके नहीं।'
केजरीवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में पिछले 11 साल के सफर को भी याद किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ही के दिन साल 2012 में देश का आम आदमी उठ खड़ा हुआ था और अपनी खुद की पार्टी आम आदमी पार्टी की स्थापना की थी। तब से लेकर आज तक इन 11 साल में बहुत उतार-चढ़ाव आए, बहुत मुश्किलें भी आईं, लेकिन हम सबके जज्बे और जुनून में कोई कमी नहीं आई है।'
केजरीवाल ने अपने पोस्ट में कहा कि एक छोटी सी पार्टी को आज जनता ने अपने प्यार और आशीर्वाद से एक राष्ट्रीय पार्टी में बदल दिया है। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है। हम सब अपने मज़बूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे और जनता के लिए काम करते रहेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'