नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने अश्लील सीडी विवाद में फंसे दिल्ली सरकार के पूर्व महिला विकास और बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार का बचाव करते हुए कहा है कि संदीप ने कुछ भी गलत नहीं किया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पं. जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भी सामाजिक और नैतिक दायरे से बाहर जाकर दूसरी महिलाओं से रिश्ते रहे हैं।
ऐसा भी नहीं है कि संदीप ने किसी काम के एवज में महिला पर ऐसा करने का दबाव बनाया हो। जब ऐसी कोई बात नहीं है और संबंध आम सहमति से बने हैं तो फिर संदीप के चरित्र पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं? भारत के राजनीतिक इतिहास में ऐसे उदाहरण भरे पड़े हैं जिनमें कई जानी-मानी हस्तियों के अन्य महिलाओं से कथित संबंध रहे या फिर वे उनके प्रति आकर्षित हुए।'