गुवाहाटी। असम में बाढ़ का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 57 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। काजीरंगा नेशनल पार्क में भी पानी भर गया है इससे जानवर अब सुरक्षित जगह तलाशने में लगे हुए हैं। इस बीच नेशनल पार्क इलाके में स्थित हरमति इलाके के एक घर में उस समय लोगों के होश उड़ गए, जब घरवालों ने घर में बिस्तर पर एक बाघ को देखा।
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक सींग वाले भारतीय गैंडे की दुनिया में सबसे अधिक आबादी है। यहां बाघ, हाथी, भालू (स्लॉथ बियर), बंदर और कस्तूरी हिरन जैसे अन्य जानवर भी हैं। कुछ जानवरों ने उद्यान के अंदर स्थित ऊंचे स्थानों पर शरण ली है और कई राष्ट्रीय राजमार्ग 37 को पार कर कार्बी आंगलोंग में ऊंचाई वाली जगहों पर चले गए हैं।