मोदी बोले, 14 अगस्त मनेगा विभाजन 'विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में, बंटवारे का दर्द नहीं भूल सकते

Webdunia
शनिवार, 14 अगस्त 2021 (11:39 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में विभाजन 'विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाया जाएगा और कहा कि बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

ALSO READ: 15 अगस्त 2021, स्वतंत्रता दिवस: कैसा होगा अपने देश भारत के लिए, जानिए ज्योतिष की नजर से
 
मोदी ने कहा कि विभाजन के कारण हुई हिसा और नासमझी में की गई नफरत से लाखों लोग विस्थापित हो गए और कई ने जान गंवा दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि विभाजन 'विभीषिका स्मृति दिवस' कि सामाजिक विभाजन, वैमनस्यता के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तीकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता की याद दिलाए।

ALSO READ: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस : क्यों हुआ पंजाब और बंगाल का विभाजन, सिंध को क्यों किया भारत से अलग?
 
पाकिस्तान को 1947 में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन द्वारा भारत के विभाजन के बाद एक मुस्लिम देश के रूप में तराशा गया था। लाखों लोग विस्थापित हुए थे तथा बड़े पैमाने पर दंगे भड़कने के कारण कई लाख लोगों की जान चली गई थी। भारत रविवार को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख