कंपनी ने कहा कि यात्रा सिम की कीमत 230 रुपए है। इसमें 333 मिनट का फ्री टॉकटाइम और 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इसकी वैधता अवधि 10 दिन है। यह सिम यात्रियों के लिए यात्री रिसेप्शन केंद्र और विभिन्न बेस कैंपों पर उपलब्ध होगा। इसके लिए वैध पहचान और निवास पत्र देना होगा।