क्रूरता की पराकाष्ठा : यहां दूसरी एशियाई योगासन चैम्पियनशिप के उद्घाटन के मौके पर विश्व योगासन के अध्यक्ष रामदेव ने कहा कि एक बहुत दुखद घटना हुई जो क्रूरता की पराकाष्ठा थी... वह भी एक धर्म को, एक देश को, एक संस्कृति को निशाना बनाकर। उन्होंने कहा कि मैं आज पूरे विश्व से यह भी आह्वान करना चाहता हूं, खासकर मुसलमान भाइयों से कहना चाहता हूं कि अगर इस्लाम को, मुसलमान और कुरान को आतंक और आतंकवाद से मुक्त करना चाहते हैं तो धर्म में आध्यात्मिकता को लाएं। धर्म में अध्यात्म का सेतु बनेगा तो हिंसा रहेगी ही नहीं।
ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमला अपडेट: भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे पर लगाई इतनी पाबंदियां