यह बहन बलूच एक्टिविस्ट करीमा बलूच हैं, जिन्होंने एक भावुक अपील में प्रधानमंत्री मोदी से बलूचिस्तान के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की अपील की है। करीमा ने एक ट्विटर के माध्यम से बहुत ही भावुक वीडियो मोदी को भेजा है।
करीमा ने कहा है कि मोदी जी, रक्षाबंधन के दिन बलूचिस्तान की एक बहन भाई मानकर आपसे कुछ कहना चाहती है। मैं बलूच स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन हूं। बलूचिस्तान कितने ही भाई लापता हैं और कई भाई पाकिस्तानी सेना के हाथों मारे गए हैं। इन भाइयों की बहनें आज भी उनकी राह देख रही हैं। शायद वो सारे भाई लौटकर न आएं और इन बहनों का इंतजार कभी खत्म न हो।
करीमा ने अपने संदेश में कहा कि रक्षाबंधन के हवाले से हम आपको यह कहना चाहते हैं कि आपको बलूचिस्तान की बहनें भाई मानती हैं। ये बहनें चाहती हैं कि आप बलूच नरसंहार, युद्ध अपराध और मानवाधिकार हनन के खिलाफ अंतराष्ट्रीय मंचों पर बलूचों और बहनों की आवाज बनें।