इलाहाबाद। तीर्थराज प्रयाग मे गंगा, यमुना और सरस्वती के तट पर चल रहे माघ मेले में बसंत पंचमी के अवसर पर आज 70 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। माघ मेला नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक 70 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया।
माघ मेला प्रशासन ने हालांकि आज माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्वों में से एक बसंत पंचमी के अवसर पर 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया था, लेकिन अनुमान से कहीं अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया।