विजय चौक पर हुआ बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन, 26 बैंड हुए शामिल

Webdunia
शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (19:08 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ 1971 की लड़ाई में जीत के उपलक्ष में विशेष रूप से तैयार की गई 'स्वर्णिम विजय' धुन की स्वर लहरी आज ऐतिहासिक विजय चौक पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह का मुख्य आकर्षण रही।

सूर्यास्त होते ही समूचा विजय चौक और आसपास की सभी इमारतें आजादी के जश्न की भावना से ओतप्रोत रोशनी में नहा गईं। बीटिंग रिट्रीट के साथ ही चार दिन से चले आ रहे गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया।
समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन से हुई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों तथा तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। गणतंत्र दिवस की तरह ही बीटिंग रिट्रीट पर भी कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का साया दिखाई दिया।

कोरोना के कारण दर्शकों और विशिष्ट अतिथियों के बैठने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। इसमें सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विशेष ऐहतियात बरता गया था। दर्शकों की संख्या हर बार की तुलना में काफी कम रही।
स्वर्णिम विजय धुन पाकिस्तान पर 1971 की लड़ाई में विजय के पचास वर्ष पूरे होने के मौके पर विशेष रूप से तैयार की गई है।

बीटिंग रिट्रीट में सशस्त्र सेनाओं और सुरक्षाबलों तथा पुलिसबलों के 26 ड्रम बैंडों ने परंपरागत धुनों तथा संगीतमय कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सारे जहां से अच्छा की सदाबहार धुन के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया।

समापन समारोह सदियों पुरानी उन दिनों की सैन्य परंपरा है, जब सूर्यास्त होने पर सेना युद्ध बंद कर देती थी। जैसे ही बिगुल वादक समापन की धुन बजाते थे सैनिक युद्ध बंद कर देते थे और अपने शस्त्रास्त्र समेटकर युद्धस्थल से लौट पड़ते थे। यही कारण है कि समापन धुन बजने के दौरान अविचल खड़े रहने की परंपरा आज तक कायम है।

समापन पर ध्वज और पताकाएं खोलकर रख दी जाती हैं और झंडे उतार दिए जाते हैं। ड्रम वादन उन दिनों की यादगार है, जब कस्बों और शहरों में तैनात सैनिकों को सायंकाल एक निर्धारित समय पर उनके सैन्य शिविरों में बुला लिया जाता था।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख