मोदी ने 'एक्स' पर कहा कि भारत में 300 सदस्यीय आर्थिक मिशन का नेतृत्व करने की उनकी पहल की मैं सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, कृषि, जीवन विज्ञान, नवाचार, कौशल और शैक्षणिक आदान-प्रदान में नई साझेदारी के माध्यम से अपने लोगों के लिए असीमित अवसरों के द्वार खोलने की मैं आशा करता हूं।
रक्षा मंत्री फ्रेंकेन ने प्रेसवार्ता में कहा कि भारत-बेल्जियम रक्षा सहयोग का विस्तार करने के लिए अपार अवसर हैं और दोनों पक्ष गहरे संबंधों को सुगम बनाने के लिए एक रूपरेखा स्थापित करने को लेकर आशावान हैं। उन्होंने कहा कि आपके प्रधानमंत्री ने हमें नई दिल्ली और ब्रसेल्स में कार्यबल बनाने और साल के अंत से पहले समझौते को पूरा करने के लिए कहा है।
फ्रैंकेन ने कहा कि दोनों देशों को अपनी रक्षा क्षमताओं का निर्माण करने और अच्छे सैन्य उपकरण बनाने तथा मजबूती से खड़े होने के लिए एक-दूसरे से सीखने की जरूरत है। फ्रेंकेन ने कहा कि बेल्जियम की रक्षा कंपनी जॉन कॉकरिल डिफेंस भारतीय सेना की लगभग 300 हल्के टैंकों की खरीद के लिए निविदा में भाग ले रही है। अपनी टिप्पणी में प्रीवोट ने अप्रत्यक्ष रूप से नए अमेरिकी प्रशासन की नीतियों का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि समय जटिल है, समय बदल रहा है। अमेरिका पहले से ही बेल्जियम का एक मजबूत सहयोगी रहा है और वह बेल्जियम का एक मजबूत सहयोगी बना रहेगा, यह स्पष्ट है। हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि स्थिति अब वही नहीं है।(भाषा)