Benefits of donkey milk: योग और आयुर्वेद का प्रचार करने वाले पतंजलि के मुखिया स्वामी रामदेव (yoga guru Swami Ramdev) ने अब गधी के दूध की महिमा बताई है। उन्होंने न सिर्फ गधी का दूध निकाला बल्कि उसके फायदे भी गिनाए। जिस समय बाबा गधी का दूध निकाल रहे थे, उस समय उनकी शिष्याएं योग भी कर रही थीं। बाबा रामदेव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसका शीर्षक उन्होंने दिया है- वैशाख नंदिनी का दूध सुपर कॉस्मेटिक? दरअसल, संस्कृत में गधी को वैशाखनंदिनी कहा जाता है और गधे को वैशाखनंदन।
गधी के दूध के फायदे : इस वीडियो में स्वामी रामदेव कांच के एक बर्तन में गधी का दूध निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाबा ने कहा कि मैंने गाय, भैंस, भेड़, ऊंटनी का दूध को कई बार निकाला है, लेकिन गधी का दूध पहली बार निकाल रहा हूं। यह दूध काफी गुणकारी है और इससे डाइजेशन भी ठीक रहता है।