हेलीकॉप्टर हादसे में शौर्यचक्र विजेता कैप्टन वरुण सिंह ही बचे, लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत से जंग

बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (20:56 IST)
तमिलनाडु के कुन्नूर में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य की मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सैन्य अधिकारी कैप्टन वरुण का इलाज चल रहा है। कैप्टन वरुणसिंह शौर्य चक्र से सम्मानित हैं।
ALSO READ: अलविदा जनरल बिपिन रावत, प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य दिग्गजों ने जताया शोक
भारतीय वायुसेना ने बुधवार को कुन्नूर विमान हादसे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। सेना के अनुसार भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुणसिंह कुन्नूर में सेना विमान हादसे में घायल हुए हैं।
उनका सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वरुणसिंह के लिए प्रार्थनाएं की हैं।
ALSO READ: PoK में सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर म्यांमार में आतंकियों के खात्मे तक, जनरल बिपिन रावत ने कई बड़े ऑपरेशंस को दिया था अंजाम
राजनाथ सिंह ने कहा कि इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, जिनका वर्तमान में सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में इलाज चल रहा है।

ALSO READ: नहीं रहे CDS जनरल बिपिन रावत, MI-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 12 अन्य लोगों की भी मौत
ग्रुप कैप्टन वरुणसिंह को इसी साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। उन्होंने साल 2020 में LCA तेजस एयरक्राफ्ट को आपातकाल की स्थिति में बचाया था। इसी के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी