प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार हो रही रैलियों से माहौल भाजपा के पक्ष में शुरू से ही नजर आ रहा था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत यहां अकेले दिखाई दे रहे थे। मोदी के करारे हमलों का भी उनके पास कोई जवाब नहीं था और न ही उन्हें कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं का साथ मिला। राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश और पंजाब में तो प्रचार किया, लेकिन उत्तराखंड पर उनका ध्यान ही नहीं था।