भाजपा का तंज, जहांगीरपुरी में लगी मुस्लिम वोटों की 'सेल', केजरीवाल तुम पीछे रह गए

Webdunia
गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (10:29 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद एक ओर पुलिस और प्रशासन उपद्रवियों पर सख्त नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर मामले पर राजनीतिक घमासान भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। वृंदा करात और असद्दुदिन ओवैसी के बाद आज अजय माकन भी जहांगीरपुरी पहुंच रही है। भाजपा ने इसे मुस्लिम वोटों की सेल करार दिया।
 
भाजपा प्रवक्ता खुराना ने ट्वीट कर कहा, जहांगीरपुरी में मुस्लिम वोटों की 'सेल' लगी है। सो कॉल्ड सेक्युलर पार्टीस वहां जाकर उसको लूटने की कोशिश करेगी ताकि ज़्यादा से ज़्यादा वोट आ सके। पहले वृंदा करात गई, फिर ओवैसी गए, आज अजय माकन जाएंगे, देखो अरविंद केजरीवाल तुम पीछे रह गए। यह सब तक कहा थे जब दंगा हुआ?

<

.#jahagirpuri में मुस्लिम वोटों की “सेल” लगी है।
सो कॉल्ड सेक्युलर पार्टीस वहाँ जाकर उसको लूटने की कोशिश करेगी ताकि ज़्यादा से ज़्यादा वोट आ सके।

पहले वृंदा करात गई,फिर @asadowaisi गए,आज @ajaymaken जाएँगे, देखो @ArvindKejriwal तुम पीछे रह गए।

यह सब तक कहा थे जब दंगा हुआ??

— Harish Khurana (@HarishKhuranna) April 21, 2022 >एक अन्य ट्वीट में खुराना ने कहा, मुस्लिम वोटों की सेल लूटने आज अजय माकन जी जहांगीरपुरी जा रहे हैं। तीसरे नेता जा रहे हैं। केजरीवाल जी आप इस वोटों की सेल में पीछे रह जाओगे, जाओ जल्दी। लेकिन यह जवाब भी दे दो, तब कहां थे हिंदुओं पर पथराव हुआ था, पुलिसकर्मी पर गोली चली थी।
 
उल्लेखनीय है कि बुधवार को दिल्ली नगर निगम ने भारी पुलिस बल के साथ यहां अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई रोक दी गई थी। आज शीर्ष अदालत में फिर इस मामले में सुनवाई होगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख