Rahul Gandhi News : भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर शहरी नक्सलियों की सोच की पूरी तरह गिरफ्त में होने का आरोप लगाया और उनसे सवाल किया कि क्या अब उन्हें हिंडनबर्ग रिसर्च की बंद हो चुकी दुकान का ठेका मिल गया है? भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की उस टिप्पणी के लिए भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस केवल भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से ही नहीं बल्कि इंडियन स्टेट (भारतीय राज व्यवस्था) से भी लड़ रही है।
प्रसाद ने दावा किया कि इंडियन स्टेट एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत के संवैधानिक पहचान का प्रतिनिधित्व करता है। प्रसाद ने आरएसएस की एक राष्ट्रवादी संगठन के रूप में प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समाज की भलाई और देशभक्ति फैलाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने राहुल से चिंतन करने को कहा कि उनकी पार्टी कहां पहुंच गई है और आरएसएस एवं भाजपा क्या बन गए हैं।
प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने उसी दिन अपनी कंपनी बंद करने की घोषणा की, जिस दिन कांग्रेस ने यहां अपने नए मुख्यालय भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने पूछा, क्या राहुल गांधी को अब इस दुकान का ठेका मिल गया है? राहुल गांधी शहरी नक्सलियों की सोच प्रक्रिया की पूरी तरह से गिरफ्त में हैं।
प्रसाद ने कहा कि ऐसा लगता है कि अमेरिका में रहने वाले अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस की दुकान भी बंद होने जा रही है क्योंकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नया प्रशासन कार्यभार संभालने जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि सोरोस, हिंडनबर्ग को फंड करता है।
अमेरिकी निवेश एवं अनुसंधान कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद कर दिया गया है। इसके संस्थापक नैट एंडरसन ने बुधवार को यह जानकारी दी। उद्योगपति गौतम अडाणी और उनके समूह के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने के बाद यह कंपनी चर्चा में आ गई थी। आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की टिप्पणियों का हवाला दिया कि वह रद्द की गई विवादास्पद आबकारी नीति को वापस लाने की पक्षधर हैं।
प्रसाद ने कहा, शराब माफिया के हितों की रक्षा के लिए आप की राजनीति का अंधा लगाव भारतीय राजनीति का काला अध्याय होगा। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने कैग की उन रिपोर्टों को 'छिपाया' जिसमें आबकारी नीति के क्रियान्वयन में घोटाले का संकेत दिया गया है।
कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के नए भवन के उद्घाटन मौके पर राहुल ने बुधवार को कहा था, भाजपा और आरएसएस ने हमारे देश के प्रत्येक संस्थान पर कब्जा कर लिया है। अब हम सिर्फ भाजपा नामक राजनीतिक संगठन और आरएसएस से नहीं, बल्कि इंडियन स्टेट से भी लड़ रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा था कि नेता प्रतिपक्ष की इस टिप्पणी से कांग्रेस का घिनौना सच सामने आ गया है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने जो कुछ भी किया या कहा है, वह भारत को तोड़ने और समाज को विभाजित करने की दिशा में होता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour