1.03 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश आकर्षित : उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना जैसी स्पष्ट नीतियों ने नवंबर 2023 तक 1.03 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश आकर्षित किए हैं। इससे 8.61 लाख करोड़ रुपए का उत्पादन हुआ और 6.78 लाख से अधिक नौकरियां सृजित हुईं हैं। मालवीय ने कहा कि यह दावा निराधार है कि विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट है। उन्होंने कहा कि भारत अब मोबाइल फोन विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बन गया है, जहां वार्षिक उत्पादन लगभग 33 करोड़ इकाई तक पहुंच गया है।
भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी की कृषि नीतियों पर आलोचना के बावजूद, कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रीय बैंक (नाबार्ड) के आंकड़े बताते हैं कि ग्रामीण परिवारों की आय 9.5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है, जो मुद्रास्फीति से अधिक है। उन्होंने कहा कि सितंबर 2024 के नाबार्ड के सर्वेक्षण के अनुसार, 80.1 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों ने पिछले वर्ष उपभोग में वृद्धि की सूचना दी है।
गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि मोदी जी के विकसित भारत की सच्चाई : मेहनत आपकी, मुनाफा किसका? आप सभी के खून- पसीने से देश की अर्थव्यवस्था का पहिया घूम रहा है, लेकिन क्या आपको इसमें उचित हिस्सा मिल रहा है? जरा सोचिए।(भाषा)