इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मुर्शिदाबाद जिले के खैरतला निवासी मामून मुल्ला के घर पर रविवार की देर रात अवैध बम बनाने का काम चल रहा था। मृतकों की पहचान मामून मोल्लाह, सकीरुल सरकार, मुस्तकीन शेख के रूप में हुई है।
Edited By: Navin Rangiyal