इंदौर में 8 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर बरामद, 2 अंतरराज्‍यीय तस्कर गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (23:14 IST)
Brown sugar worth Rs 8 crore recovered in Indore : मध्य प्रदेश पुलिस ने नशीले पदार्थ की अंतरराज्‍यीय तस्करी की कोशिश नाकाम करते हुए शुक्रवार को इंदौर में करीब 7.7 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के हवाले से बताया कि वे ब्राउन शुगर की खेप राजस्थान के प्रतापगढ़ से लाए थे और इसे कोलकाता के हावड़ा ले जा रहे थे।
ALSO READ: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, दवाइयों की तस्करी करने वाले अंतरराज्‍यीय गिरोह का किया भंडाफोड़
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) अमित सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान परसराम मेघवाल और धर्मेंद्र चौहान के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मेघवाल राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है, जबकि चौहान मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का निवासी है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि मेघवाल और चौहान आपस में ससुर-दामाद हैं।
ALSO READ: NCB और आतंकवादरोधी दस्ते ने जब्त की मादक पदार्थ की अब तक सबसे बड़ी खेप, तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़
सिंह ने बताया कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में आरोपियों के पास मिले बैग से 7.7 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई जिसका नशे के काले बाजार में करीब आठ करोड़ रुपए मूल्य है। उन्होंने आरोपियों से पूछताछ के हवाले से बताया कि वे ब्राउन शुगर की खेप राजस्थान के प्रतापगढ़ से लाए थे और इसे कोलकाता के हावड़ा ले जा रहे थे।
ALSO READ: BSF ने किया 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार, 12 करोड़ का तस्करी सामान भी जब्त
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा विस्तृत जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी