देशभर में बीएसएनएल की 4जी सेवा इस साल के अंत तक

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (00:13 IST)
बार्सिलोना (स्पेन)। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की योजना पूरे भारत में इस साल के अंत तक 4जी सेवा पेश करने की है। कंपनी इस पर करीब 25,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।


बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने यहां कहा, हम वोल्टी सेवा शुरू करने के लिए सरकार की ओर से 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम आवंटन का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी केरल के कुछ इलाकों में पहले ही 4जी सेवा शुरू कर चुकी है। बीएसएनएल ने इक्विटी निवेश मार्ग से सरकार से 3जी में 5 मेगाहर्ट्ज स्लाट या 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम देने को कहा है।

श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार जो स्पेक्ट्रम आवंटित करेगी उसका मूल्य 12,000 करोड़ रुपए है। प्रस्ताव के अनुसार सरकार इसकी 9,000 करोड़ रुपए की लागत उठाएगी। स्पेक्ट्र्म की कुल लागत 19,000 करोड़ होगी। शेष का भुगतान बीएसएनएल द्वारा 10 वार्षिक किस्तों में किया जाएगा।

कंपनी ने 10 सर्किलों में दूरसंचार नेटवर्क का अनुबंध नोकिया नेटवर्क्स को दिया है। शेष दस सर्किल का ठेका जेडटीई को दिया गया है। अनुबंध की कुल मूल्य 6,000 करोड़ रुपए है जो नोकिया और जेडटीई के बीच बराबर बांटा जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी