बजट 2023-24 : निर्मला सीतारमण ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में

बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (11:25 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में, उज्जवल भविष्य की और बढ़ रही है।

सीतारमण ने कहा कि दुनिया ने भारत को एक चमकते सितारे के रूप में मान्यता दी है। चालू वित्त वर्ष के लिए हमारी आर्थिक वृद्धि 7.0% अनुमानित है। महामारी और युद्ध के कारण बड़े पैमाने पर वैश्विक मंदी के बावजूद सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है।
 
वित्त मंत्री ने कहा कि अमृत ​​काल के लिए हमारे विजन में प्रौद्योगिकी संचालित और ज्ञान आधारित मजबूत सार्वजनिक वित्त और एक मजबूत वित्तीय अर्थव्यवस्था शामिल है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए  ‘सबका साथ, सबका प्रयास’ के माध्यम से ‘जनभागीदारी’ आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि बजट की 7 प्राथमिकताएं हैं। यह है समावेशी विकास, अंतिम मील तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी