आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पानी के टैंकर से टकराई बस, 8 लोगों की मौत, 12 घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि12 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा तब हुआ जब एक बस पानीके टैंकर से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक घायलों को इलाज के लिए पास के इटावा जिले के सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि यह दुर्घटना अपराह्न करीब दो बजे सकरावा इलाके में हुई, जब बस एक्सप्रेसवे पर पानी के टैंकर से टकरा गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दुर्घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायलों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अन्य यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया।
दुर्घटना के समय वहां से गुजर रहे जल शक्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने घायलों को बचाने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने के लिए अपना काफिला रुकवाया
जानकारी के मुताबिक पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उन्हें घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमें सड़कों पर अधिक सावधान रहने और यातायात नियमों, सुरक्षा उपायों का पालन करने की आवश्यकता है।
Edited by Navin Rangiyal